पाकिस्तान युद्ध से है ढाबे का कनेक्शन, जानिए भारत में कैसे हुई शुरुआत

18 Oct 2023

हाइवे पर चलते हुए किनारों पर ना जाने कितने ढाबे मिल जाते हैं और वाकई ढाबे के खाने का स्वाद ही अलग होता है.

Dhaba History

Credit: Getty Images

ढाबे की दाल-तड़का, मिक्स वेज, तंदूरी रोटी और ना जाने कितनी डिशेज़ हैं जिनका स्वाद लेने के लिए लोग ढाबे पर पहुंचते हैं.

आप जब भी कहीं लंबे सफर पर जाते होंगे तो आपको रास्ते में ढाबे जरूर नजर आते होंगे लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि आखिर ढाबे की शुरुआत कैसे हुई?

Credit: Getty Images

ढाबे और सड़क का कनेक्शन काफी दिलचस्प है. आइए जानते हैं कि कैसे हिंदुस्तान में ढाबा शुरू हुआ.

Credit: Getty Images

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद जो लोग पंजाब आए उन्होंने रोज शाम को सड़क किनारे खाना बनाकर खाना शुरू किया.

Credit: Getty Images

रोजी रोटी के लिए उन्होंने राहगिरों को खाना बेचना भी शुरू कर दिया और ऐसे ही भारत में ढाबों का जन्म हुआ.

Credit: Getty Images

इन ढाबों में तंदूर में चिकन की कई डिश तैयार करी गईं, जो आज देशभर में खाई जाती हैं. सालों पहले हर गली, मोहल्ले या गांव के बाहर एक बड़ा तंदूर हुआ करता था.

Credit: Getty Images

गली के बाहर लगे तंदूर में आस-पास की सभी औरतें मिलकर रोटियां बनाती थीं. 

Credit: Getty Images