होली के रंगों से खराब हो गई स्किन? यूं तैयार करें डिटॉक्स वॉटर
By Aajtak.in
10 March 2023
होली पर सभी एक दूसरे के चेहरे पर जमकर रंग लगाते हैं.
रंगों की वजह से कई बार हमारी स्किन काफी रूखी हो जाती है. तरह-तरह के मॉइशराइजर या ऑयल लगाने के बाद भी यह सही नहीं होती.
रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के अलावा डिटॉक्स वॉटर की मदद भी ले सकते हैं.
डिटॉक्स वॉटर के सेवन से हमारा खून साफ होता है, साथ ही हमारी स्किन भी हाइड्रेटेड रहती है.
नारियल पानी में मौजूद विटामिन ए, के और सी कोलेजन उत्पादन को भी बढ़ावा देने में मदद करते हैं, जिससे स्किन सॉफ्ट होती है. आइए जानते हैं नारियल पानी, नींबू और पुदीना के डिटॉक्स वॉटर की रेसिपी.
नींबू, पुदीने और नारियल का डिटॉक्स वॉटर बनाने के लिए सबसे पहले नारियल पानी को एक जग में निकाल लें ऊपर से पुदीने के पत्ते और नींबू की स्लाइस करके डाल दें.
कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर जग को फ्रिज में रख दें. रोजाना इस पानी को पिएं.