इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मॉनसून में करें हर्बल-टी का सेवन, जानें रेसिपी

Aajtak.in

7 June 2023

मॉनसून में बारिश के साथ तले-भुने खाने का मजा ही कुछ और है लेकिन इनमें पेट खराब होने का खतरा बना रहता है.

Detox Haldi Tea

मॉनसून में फ्लू-इंफेक्शन जैसी बीमारियां भी जल्दी होती हैं. इनमें बचने के लिए आप डिटॉक्स हल्दी टी का सेवन कर सकते हैं.

Tea for Monsoon Season

1/2 टी स्पून हल्दी 1/2 टी स्पून अदरक, कटी हुई 1/4 टी स्पून काली मिर्च 1 टी स्पून शहद, 2 कप पानी

सामग्री

एक बाउल लें, उसमें पानी डालें और गरम करें. 

विधि

इसे उबाल लें और अन्य सभी सामग्री डाल दें.

विधि

जब पानी आधा हो जाए तो गैस बंद कर दें और गर्मागरम पिएं.

विधि