By Aajtak.in
16, May 2023
मच्छर के काटने के बाद डेंगू बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में शरीर की प्लेटलेट्स धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.
प्लेटलेट्स घटने के कारण शरीर बेहद कमजोर होता चला जाता है. ऐसे में रिकवरी के लिए दवाइयों के अलावा आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे अपनाना जरूरी है.
मेथी के पत्ते डेंगू की जल्दी रिकवरी में कारगर बताए जाते हैं. ऐसे में आप इनसे हर्बल टी बनाकर पी सकते हैं. आइए जानते हैं बनाने की तरीका-
मेथी के पत्तों की हर्बल टी बनाने के लिए फ्रेश मेथी के पत्तों का इस्तेमाल करें. पहले इन्हें अच्छी तरह धोकर साफ कर लें.
अब एक बाउल में 1 गिलास पानी डालकर उबालने रख दें.
जब पानी उबलने लगे तो इसमें धुले हुए मेथी के पत्ते डाल दें.
7-8 मिनट उबालें फिर छानकर गिलास में निकाल लें.
आप इसमें स्वादनुसार शहद या नींबू का रस मिला सकते हैं. हर्बल टी तैयार है, गरमा-गरम पिएं.