मादा मच्छर के काटने से आप डेंगू नामक जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं.
डेंगू मरीज या अन्य किसी के शरीर में प्लेटलेट्स घटना आम बात है ऐसे में दवाइयों के साथ-साथ घरेलु नुस्खे को अपनाना भी जरूरी है.
पपीते के पत्ते का जूस प्लेटलेट्स बढ़ाने में मददगार साबित होता है. आइए इसे निकालने का तरीका देखते हैं.
सामग्री- 4 पपीते के पत्ते, 4-5 काली मिर्च, 2 चम्मच पानी, पत्ते निचोड़ने के लिए कॉटन का कपड़ा.
सबसे पहले पत्ते को धोकर सुखा लें, फिर सभी के डंठल काटकर अलग कर दें.
अब मिक्सी में पत्तों को डालकर ऊपर से काली मिर्च और दो चम्मच पानी मिलाकर ग्राइंड कर दें.
इसके बाद मिश्रण को कॉटन के कपड़े बांधकर बाउल में निचोड़ दें.
आपका पपीते के पत्ते का जूस तैयार है.