By Aajtak.in
16, May 2023
डंगू बीमारी काफी गंभीर होती है. इस बमारी से ग्रस्त मरीजों की प्लेटलेट्स गिरने लगती हैं.
प्लेटलेट्स हमारे शरीर में ब्लड क्लॉट्स बनाने का काम करते हैं. इनके गिरने पर शरीर में खून की कमी होना शुरू हो जाती है.
प्लेटलेट्स गिरने से शरीर में बेहद कमजोरी आ जाती है जिससे डेंगू बुखार का असर और ज्यादा होने लगता है. इसीलिए जरूरी है कि मरीज की प्लेटलेट्स को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाए.
प्लेटलेट्स को बढ़ाने में गिलोय और सौंठ का काढ़ा असरदार साबित होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि-
2 ग्राम सोंठ, 5 ग्राम गिलोय पाउडर, आधा गिलास पानी, 1 चम्मच शहद.
सबसे पहले एक बाउल में 1 गिलास पानी गरम करें.
पानी के गरम होने पर इसमें सोंठ, गिलोय डालकर अच्छी तरह मिक्स कीजिए.
2-3 मिनट उबालने के बाद शहद डालकर पी लीजिए.