सुबह-सुबह यूं बनाकर पिएं हर्बल टी, बदलते मौसम में बीमारियों से रहेंगे दूर

9 Oct 2023

गर्मियों का मौसम खत्म होने के साथ ही गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. हल्की-हल्की ठंडक से सर्दी की दस्तक होगी. 

Credit:  Freepik

बदलते मौसम में कई मौसमी बीमारियां हमारे शरीर को जकड़ लेती हैं. ऐसे में अपने खान-पान पर ध्यान देना जरूरी है.

Credit:  Freepik

हम आपके लिए हर्बल टी की रेसिपी लेकर आए हैं. इसे आप रोज सुबह आसानी से बनाकर पी सकते हैं. आइए जानते हैं बनाने का तरीका-

Credit:  Getty Images

1 टी सूपन अश्वागंधा पाउडर थोड़ी सी गिलोय की डंडी 2 टी स्पून मुलेठी पाउडर 1 चम्मच शहद

सामग्री

Credit: Getty

सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी डालकर गरम करें. फिर इसमें सामग्री अनुसार, अश्वगंधा, मुलेठी पाउडर और गिलोय की डंडी डालकर उबाल लें.

गैस की फ्लेम लो कर दें और फिर ढककर 2- मिनट तक उबलने दें.

Credit:  Getty Images

इस हर्बल टी को एक कप में छानें फिर ऊपर से शहद मिलाकर पी लें.