डेंगू का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, कई शहरों में डेंगू बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं.
Credit: Pixabay
डेंगू में मरीज की प्लेटलेट्स तेजी से घटती हैं. इम्यूनिटी धीरे-धीरे कम होने लगती है. ऐसे में दवाइयों के साथ घरेलू नुस्खे और खान-पान पर भी ध्यान देना चाहिए.
Credit: Pixabay
डेंगू में पीपते के पत्ते बेहद फायदेमंद बताए जाते हैं. तेजी से प्लेटलेट्स बढ़ाने में कारगर पपीते के पत्तों की ड्रिंक आप भी बनाकर पी सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-
इसके लिए पपीते के फ्रेश पत्ते लें. ध्यान रखें कि पत्ते ज्यादा सूखे हुए या खराब ना हों.
Credit: Getty Images
सबसे पहले पपीते के पत्तों को पानी से अच्छी तरह धो लीजिए.
Credit: Getty Images
इसके बाद गैस पर एक पैन रखें और इसमें 1 गिलास पानी डालकर गरम करें.
Credit: Getty Images
पानी में हल्का उबाल आने लगे तो इसमें धुले हुए पपीते के पत्ते डालकर पकाएं.
Credit: Getty Images
पानी को तब तक उबलने दें, जब तक कि वह आधा गिलास न रह जाए. इसके बाद छानकर पी लें.
Credit: Freepik