दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां मालिक ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 'इंडिया थाली' लॉन्च किया है.
25 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक रेस्टोरेंट में आने वाले जिस शख्स का बिल नंबर 74 होगा, उसको इंडिया थाली कंप्लीमेंट्री दी जाएगी.
Ardor नाम के इस रेस्तरां ने कहा है कि इन दिनों में आर्म्ड फोर्सेज के लोगों को बिल पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा.
रेस्तरां ने कहा कि यह सेना को एक ट्रिब्यूट है. इसलिए इंडिया थाली पर काफी डिस्काउंट रखा गया है.
फूड इनोवेशन के लिए मशहूर ardor रेस्टोरेंट इससे पहले मोदी और बाहुबली थाली लॉन्च कर चुका है.
Ardor के मालिक ने कहा कि यह थाली उन लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जो हमारे देश की रक्षा करते हैं.
यह रेस्तरां इससे पहले आम आदमी थाली और यूनाइटेड थाली भी लॉन्च कर चुका है. इस तरह की कई थालियां पहले भी मशहूर हो चुकी हैं.