दिल्ली की इन जगहों पर मिलता है बेस्ट समोसा, खाते ही कहेंगे वाह

अगर आपको समोसा खाना पसंद है तो दिल्ली आपके लिए सबसे शानदार शहरों में से एक साबित हो सकता है.

समोसा पसंद है तो वेस्ट दिल्ली के मिलन सिनेमा के पास कुमार समोसे वाला पर जा सकते हैं.

कुमार समोसे वाला मशहूर दुकानों में से एक है, जहां 40 रूपये से कम में 25 अलग-अलग समोसे की वैराएटी मिल जाएंगे.

वहीं अगर समोसे की बात है तो दिल्ली में सरदार जी पकोड़े वाले को बिल्कुल नहीं भूल जाइएगा.

इनके नाम में चाहे पकोड़ी जुड़ा हो लेकिन पटेल नगर स्थित इनकी दुकान अपने समोसे के स्वाद को लेकर मशहूर है.

अगर आपको किसी पुरानी दुकान का समोसा चखना है तो 100 साल पुराने आमेर स्वीट हाउस में आपका स्वागत है.

सबसे खास बात है कि 100 साल पुराने आमेर स्वीट हाउस में आपको नॉन-वेज समोसा भी मिल जाएगा.

वहीं खाने में समोसा पसंद करने वालों के लिए दिल्ली के पहाड़गंज का जनता स्वीट्स भी जन्नत से कम नहीं है.

वहीं चांदनी चौक का मनोहर जापानी समोसे वाला पूरी दिल्ली में मशहूर है. यहां आचार और पिंडी छोलों के साथ समोसा दिया जाता है.