यूं बनाएं डार्क चॉकलेट मिल्क शेक
गर्मी के मौसम में शेक पीने का अलग ही मज़ा है. आप इस आसान तरीके से डार्क चॉकलेट मिल्क शेक बनाकर आनंद ले सकतें हैं...
रेसिपी..
1 केला
1 कप दूध (फुल क्रीम)
3 टेबल स्पून काजू
2 टी स्पून कोकोआ पाउडर
2 टेबल स्पून डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट को घिस लें.
अब ग्राइंडर में केला, दूध, काजू डालें और शेक बनाएं.
शेक में कोकोआ पाउडर, डार्क चॉकलेट डालकर फिर ग्राइंड करें.
शेक को एक गिलास में डालें.
ऊपर से डार्क चॉकलेट पाउडर, कुछ पीस डालकर सर्व करें.
अब अपने चॉकलेट शेक को सर्व करें और इसका आनंद लें.
फूड की खबरों के लिए क्लिक करें...
ये भी देखें
यूरिक एसिड बढ़ गया है? सुबह खाली पेट इन चीजों का करें सेवन
बुखार में कौन-कौन से फल नहीं खाने चाहिए? जान लें ये जरूरी बात
दही के साथ काली मिर्च खाने से वजन हो सकता है कम, कब्ज से भी छुटकारा
घी के साथ इस मसाले को खाने से वजन हो सकता है कम, शरीर को भी मिलती है ताकत