सिंपल कॉफी पीना छोड़िए, ट्राई कीजिए ये Dark Chocolate Coffee

04 June 2023

By: Aajtak.in

सुबह कॉफी पीकर कई लोग अपने दिन की शुरुआत करते हैं.

अगर आप रोज-रोज सिंपल कॉफी पीकर बोर हो गए हैं तो इस बार डार्क चॉकलेट फ्लेवर की कॉफी ट्राई कीजिए. यह आपको बेहद पसंद आएगी.

100 ग्राम डार्क चॉकलेट, 1 कप पानी, 1 कप दूध, 4 टी स्पून कॉफी, 2 टी स्पून चीनी.

सबसे पहले एक पैन में पानी और कॉफी डालकर उबालना शुरू करें.

एक बार जब कॉफी गर्म और खुशबूदार हो जाए, तो डार्क चॉकलेट डालें.

गर्म कॉफी डार्क चॉकलेट को पिघला देगी. इसके बाद मिश्रण में गर्म दूध डालें.

चॉकलेट के पिघलने तक चीनी डालकर घुलने तक मलाएं. डार्क चॉकलेट कॉफी तैयार है.