दाल, चावल और आलू... जानें इन्हें पकाने में लगानी चाहिए कितनी सीटियां

 16 July 2023

By: Aajtak.in

दाल, चावल, छोले-राजमा और आलू को कुकर में सीटी लगाकर उबाला जाता है.

Credit: Unsplash

कई लोगों को इस बात में बहुत कन्फ्यूजन होता है कि किस दाल में या किस तरह के चावल में कितनी सीटियां लगाते हैं.

Credit: Unsplash

अगर आप अरहर की दाल बना रहे हैं तो 20 मिनट पानी में भिगोने के बाद कुकर में यह 2 सीटी में उबलकर तैयार हो जाएगी.

Credit: Unsplash

वहीं, छोले और राजमा को रातभर भिगोने के बाद 4-5 सीटी में उबालकर तैयार कर लिया जाता है.

Credit: Unsplash

आलू बेहद जल्दी 2 सीटी में उबलकर तैयार हो जाते हैं.

Credit: Pixabay

अगर हरी मूंग की छिलके वाली दाल है तो इसे पकने में 3 सीटी लग जाएंगी.

Credit: Pexels

वहीं, अगर हरी मूंग की दाल साबुत है यानी बिना छिलके वाली तो यरह 20 मिनट भिगोने के बाद 2 सीटी में उबल जाएगी.

Credit: Unsplash

बासमाती चावल को आधे घंटे भिगोने के बाद यह 2 सीटी में उबल जाते हैं. इसके बाद कुकर में बना हुआ प्रेशर इन्हें अच्छी तरह पका देता है.

Credit: Unsplash

लाल वाली मसूर की दाल आधे घंटे भिगोने के बाद बस 1 सीटी में उबल जाती है. लाल वाली मूंग दाल के साथ भी ऐसा ही है.

Credit: Unsplash