01 April 2023 By: Aajtak.in

इफ्तार में बनाएं बाजार जैसे सॉफ्ट दही बड़े,
जानें टिप्स और रेसिपी

इफ्तार में कुछ मजेदार मिल जाए तो मन खुश हो जाता है. ऐसे में क्यों ना स्वादिष्ट दही बड़ों का स्वाद लिया जाए.

Pic Credit: Getty Images

इफ्तार के लिए अगर आप रूई जैसे सॉफट दही बड़े बनाना चाहते हैं तो इस रेसिपी को हमेशा के लिए अपने पास नोट करके रख लें.

250 ग्राम उड़द की दाल
1 इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ
1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
पानी घोल घोलने के लिए 
तेल तलने के लिए

बड़े बनाने की सामग्री

250 ग्राम दही
1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2 टीस्पून चम्मच भुना-पिसा जीरा
1/2 टीस्पून इमली की खट्टी-मीठी चटनी
1/2 टीस्पून हरी चटनी
काला नमक स्वादानुसार
सादा नमक स्वादानुसार

दही तैयार करने की सामग्री

1 टेबलस्पून हरा धनिया
चुटकीभर जीरा पाउडर
चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर

गार्निशिंग के लिए

सबसे पहले रातभर के लिए उड़द दाल को भिगोकर रख दें.

अगले दिन दाल को मिक्सर में दरदरा पीस लें.

दाल के पेस्ट में कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, बेकिंग सोडा और नमक मिला लें.

एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच में गरम होने के लिए रखें.

जब तेल गरम हो जाए तो इसमें पेस्ट का थोड़ा-सा हिस्सा लेकर गोल शेप में बड़े बनाकर, बड़ों को तेल में सुनहरा होने तक फ्राई कर लें.

अब एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और फ्राइड बड़ों को इसमें डालते जाएं.

जब बड़े नरम हो जाएं तो हथेलियों के बीच में रखकर दबाकर इनका पानी निचोड़ लें.

दूसरी तरफ दही बनाने के लिए एक बर्तन में दही, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, इमली की चटनी, हरी चटनी और सादा नमक डालकर मिक्स करें.

बड़ों को अब दही में डालते जाएं और ऊपर से भी दही डाल दें.

हरा धनिया, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर ऊपर से छिड़ककर सर्व करें.