रायता ही नहीं, दही से बनती है टेस्टी चटनी, स्वाद चखेंगे तो बनाकर कर लेंगे स्टोर

 27 Aug 2023

By: Aajtak.in

दही से तरह-तरह के स्वादिष्ट रायते बनाकर खाए जाते हैं. कुछ लोग इसका मीठा स्वाद पसंद करते हैं तो कुछ लोग नमकीन.

Dahi Chutney

दही से आपने कई तरह की डिशेज़ बनाई होंगी लेकिन क्या आपने इसकी चटनी खाई है. इसकी चटनी आप एक बार चख लेंगे तो स्वाद भूल नहींं पाएंगे.

इस चटनी को एक बार जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं रेसिपी-

सबसे पहले 4-5 हरी मिर्च को अच्छी तरह धो लें.

अब हरी मिर्च को छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद हरी मिर्च को सिलबट्टे पर पीस लें.

Credit: Pixabay

हरी मिर्च को सिलबट्टे पर बारीक पीस लें. अब इसमें फेटी हुई दही मिला लें.

लीजिए बन गई दही हरी मिर्च की चटनी. इस चटनी को आप दाल-चावल से लेकर समोसे तक के साथ सर्व कर सकती हैं.