19 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

गैस चूल्हे के पाइप को साफ करना है जरूरी, जानें तरीका

रसोई में रखे गैस चूल्हे की हम रोजाना सफाई करते हैं.

चूल्हे के साथ-साथ हम सिलेंडर को भी पोंछ देते हैं लेकिन क्या आपने कभी सिलेंडर के पाइप की सफाई की है?

सिलेंडर के पाइप को साफ करना बेहद जरूरी होता है. इसमें जमी गंदगी के कारण कई बार फ्लेम लो हो जाती है. इसको साफ करने से लीकेज का भी पता चलता है.

सबसे पहले ये चेक करें कि सिलेंडर का पाइप पूरी तरह ठीक है या नहीं. इसके लिए पानी की जरूरत होगी.

सिलेंडर के पाइप को एक बाल्टी पानी में डालें अगर उसमें छेद होंगे तो पानी में आपको बुलबुले नजर आने लगेंगे.

बेकिंग सोडा- 2 चम्मच, सिरका- 2 चम्मच, पानी- 2 गिलास, डिटर्जेंट- 1/2 चम्मच.

सामग्री

सबसे पहले आप सभी सामग्री को बाल्टी में गुनगुने पानी में डालकर मिक्स कर लें. 

एक मग की मदद से इस मिश्रण को पाइप के अंदर डालें और दूसरी तरफ से इसे निकलने दें. ऐसा 3-4 बार करें.

घोल पाइप में डालने के लिए एक तार लें और उसकी मदद से साफ करें. इसके बाद नॉर्मल पानी डालकर एक बार चेक करें.

अब पाइप को एक जगह लटका दें, इससे पानी पूरी तरह से निकल जाएगा. दो दिन तक पाइप को इस्तेमाल ना करें, जब तक कि पानी पूरी तरह से सूख ना जाए.