खाना खाते वक्त कांटे-चम्मच का सही इस्तेमाल जानते हैं आप?

07 July 2023

By: Aajtak.in

खाना खाने के लिए कांटे और चम्मच का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं इनको इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है?

Right way to use cutlery

Credit: Getty Images

अगर आप किसी रेस्तरां में खाना खाने जा रहे हैं तो यह जरूर जान लें कि ईटिंग के दौरान आपको चम्मच को प्लेट में किस तरह रखना है.

Credit: Getty Images

हम आमतौर पर कांटे और चम्मच गलत हाथ से पकड़ते हैं. उदाहरण के लिए, यूरोपीय संस्कृति में चाकू बाएं हाथ में और कांटा दाहिने हाथ में रखा जाता है. 

To Hold Cutlery:

Credit: Getty Images

पीस काटने के लिए फूड आइटम को कांटे से पकड़ें और चाकू से काटें.

To Eat Food:

Credit: Pixabay

 जब आपको खाना परोसा जाएगा तो प्लेट के एक तरफ सीधी दिशा में कांटा और दूसरी तरफ चम्मच रखी होगी.

To Start

Credit: Getty Images

आप इनकी मदद से खाना खा सकते हैं. अब जानते हैं कि खाने खाना और खत्म करने के दौरान कांटे चम्मच को किस दिश में रखना सही है.

Credit: Getty Images

खाने के बीच आप किसी से बात कर रहें और आपको ब्रेक लेना है तो कांटे और चम्मच को कुछ इस तरह प्लेट में रखें. इससे वेटर को यह अंदाजा लग जाता है कि अभी आप खाना खा रहे हैं.

To Pause: 

Credit: Getty Images

वहीं अगर आपको बताना है कि आप दूसरी मील सर्विंग के लिए तैयार हैं तो कांटे और चम्मच को कुछ इस तरह प्लेट पर रखें.

For Next meal:

Credit: Getty Images

अगर आप खाना खा चुके हैं तो 5:55 मिनट के एंगल पर कांटे और चम्मच को रख दें या फिर सीधा रख दें. इससे वेटर को पता चल जाएगा कि वह आपका प्लेट हटा सकता है.

To Finish: 

Credit: Getty Images

एक बात का ध्यान हमेशा रखें के एक बार कांटा चम्मच उठाने के बाद आपको इन्हें प्लेट के बाहर नहीं रखना है.

Remember:

Credit: Pixabay