29 april 2025
आजकल गलत खानपान और भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण पेट की समस्याएं आम हो गई हैं.
कब्ज भी इन्हीं समस्याओं में से एक है. लंबे समय तक पेट साफ नहीं होना आपके लिए कई बीमारियों की वजह बन सकता है.
ऐसे में हम कब्ज से छुटकारा पाने का एक तरीका बता रहे हैं.
अगर आप रात को दही में त्रिफला पाउडर मिलाकर खाने से पेट की सफाई बहुत अच्छे तरीके से हो सकती है.
त्रिफला आयुर्वेद का एक प्रसिद्ध हर्बल मिश्रण है, जिसमें हरड़, बहेड़ा और आंवला होता है.
यह तीनों जड़ी-बूटियां पाचन तंत्र को मजबूत करती हैं और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करती हैं.
रात में सोने से 30 मिनट पहले एक चम्मच त्रिफला पाउडर लें.इसे एक कटोरी ताजे दही में मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें.
Credit: Credit name
इसे धीरे-धीरे खाएं और इस दौरान पानी पीने से बचें. आप देखेंगे सुबह उठने के बाद आपका पेट अच्छी तरह से साफ हो जाएगा.