इन फूड्स पर नमक छिड़ककर खाते हैं तो हो जाएं सावधान, सेहत को पहुंचेगा नुकसान

09 April 2025

जब तक खाने में नमक न हो, तब तक खाने में स्वाद नहीं आता है.क्या आप भी यह सोचकर हर चीज में नमक डालकर खाते हैं?

ये आदत आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है. ऐसी कई चीजें हैं, जिसमें नमक डालकर खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है.

आयुर्वेद के मुताबिक दही में नमक डालकर खाना फायदेमंद नहीं होता है.घर में जमाए गए दही में प्राकृतिक से नमक मौजूद होता है.

ऐसे में अलग से नमक मिलाकर खाने से इसमें मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया मर जाते हैं.नमक डालकर खाने से यह ब्लड प्रेशर भी बढ़ा सकता है.

अगर आप भी फ्रूट चाट या किसी भी फल में नमक डालकर खाते हैं, तो यह आदत सेहत को नुकसान भी कर सकती है.

फलों पर नमक डालकर खाने से वाटर रिटेंशन की समस्या हो सकती है.

कुछ लोगों को सलाद में भी नमक डालकर खाना पसंद होता है.लेकिन इस आदत से बॉडी में सोडियम लेवल बढ़ सकता है.

कई लोग जूस का स्वाद बढ़ाने के लिए नमक डालकर पीना पसंद करते हैं.लेकिन, ऐसा करने से शरीर को जूस के पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं.