12 Oct 2024
Credit: Credit Name
खराब लाइफस्टाइल लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान के चलते मोटापा आम समस्या बन गई है.
आज के समय में वजन कम करना एक मुश्किल टास्क बन गया है. ऐसे में आप दही, चिया सीड्स और ओट्स से बने ब्रेकफास्ट को खाकर अपना वजन कम कर सकते हैं.
इसको बनाना बेहद ही आसान है. इसके लिए आप एक कांच का छोटा जार लें.
इस जार में ओट्स डालें और उसमें दही को डालकर अच्छे से मिलाकर रख दें.
अगर आपको ये ज्यादा गाढ़ा लगे तो इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें.
अब इसमें अपने टेस्ट के हिसाब से शहद और एक चम्मच चिया सीड्स को डालकर मिक्स करें और जार को बंद कर के फ्रिज में रख दें.
रात भर दही और शहद के साथ ओट्स अच्छे से सोक हो जाएंगे. सुबह इसमें अपने पसंदीदा फल और ड्राई फ्रूट्स को काटकर डालें और इस टेस्टी और हेल्दी ओट्स बाउल के मजे लें.
फाइबर से भरपूर ये बाउल आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर करेगा, जिससे आपको वेट लॉस में मदद मिलेगा.
Credit: Credit name