सुबह-सुबह खीरे का जूस पीने के ढेरों फायदे, जान लें बनाने का सही तरीका

 15 Aug 2023

By: Aajtak.in

सेहत को दुरुस्त रखने के लिए हम सभी सुबह क्या खाना है इसपर काफी ध्यान देते हैं जो कि देना भी चाहिए.

CucumberJuice

अगर आप भी अपनी हेल्थ को लेकर स्रकिय हैं तो शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए, बढ़ते वजन को कंट्रोल करने आदि फायदों के लिए खीरे का जूस पी सकते हैं.

Credit: Freepik

सुबह-सुबह खीरे के जूस का सेवन आपके लिए लाभदायक साबित होगा. इसे बनाना बेहद आसान है. आइए जानते हैं रेसिपी-

Credit: Freepik

2 खीरा 1/2 इंच टुकड़ा अदरक 1/4 स्लाइस नींबू 1 टेबलस्पून हरा धनिया 1 टेबलस्पून पुदीना स्वादानुसार काला नमक 1 टेबलस्पून शहद 2 कप पानी 

Ingredients

खीरे का जूस बनाने के लिए सबसे पहले खीरों को अच्छी तरह धो लें ताकि इनपर लगी गंदगी और मिट्टी हट जाए.

Credit: Freepik

इसके बाद खीरों को टुकड़ों में काटकर एक बाउल में निकाल लें. ध्यान रखें कि इनके छिलके अलग नहीं करने हैं क्योंकि यह भी काफी पौष्टिक होते हैं.

Credit: Freepik

इसके बाद अदरक, हरी धनिया पत्ती और पुदीना पत्तियों को भी बारीक काटकर रख लें.

Credit: Freepik

अब नींबू काटें और एक कटोरी में इसका रस निकालकर रख लें. इसके बाद आप मिक्सर जार में खीरा के टुकड़े, हरी धनिया पत्ती और पुदीना डालें.

Credit: Freepik

फिर आप मिक्सर जार में कटा हुआ अदरक और नींबू का पूरा टुकड़ा डालें. इसके बाद आप इसमें 2 कप पानी डालें और पीसकर जूस तैयार कर लें.

Credit: Freepik

अब जूस को एक सर्विंग गिलास में छानकर निकाल लें. अब आपका हेल्दी खीरा जूस बनकर तैयार हो चुका है.

Credit: Freepik

इसमें ऊपर से शहद और स्वादानुसार काला नमक डालकर सर्व करें.

Credit: PFreepik