भुट्टे के दानों को उबालकर या भूनकर खाया जाता है, कई लोग भुट्टे के दानों को निकालकर इससे मसालेदार स्वीट कॉर्न बनाना भी पसंद करते हैं.
Credit: Getty Images
भुट्टे से एक-एक दाना निकालना मेहतन का काम लगता है. इसलिए आजकल मार्केट में दानों का अलग से पैकेट आता है.
Credit: Getty Images
अगर आप भी कई दिनों के रखे हुए फ्रोजन भट्टे खाते हैं तो अब ऐसा बंद कर दें क्योंकि ताजे भुट्टे के दाने निकलना आसान है.
Credit: Getty Images
कुछ ट्रिक्स की मदद से आप मिनटों में ही भुट्टे के दाने निकाल देंगे. आइए जानते हैं तरीका-
Credit: Pixabay
भुट्टे के दाने निकालने के लिए आप फोर्क की मदद ले सकते हैं. इसके सबसे पहले भुट्टे को आधा काटिए. फिर फोर्क को अंदर करते हुए सारे दाने बाहर निकाल लीजिए.
टूथपिक से भी आपका काम बन सकता है. भुट्टे को आधा काटिए फिर सारे दानों में सीधा टूथपिक लगाकर निकाल लीजिए. सारे दाने लाइन से टूथपिक में आ जाएंगे.
आप भुट्टे को आधा काटकर चम्मच के पीछे वाले हिस्से से भी आसानी से सारे दानें निकाल सकते हैं.
Credit: Freepik