भुट्टे को अक्सर लोग भूनकर नमक लगाकर खाते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesभुट्टे के दानें निकालना सभी को झंझट का काम लगता है. हालांकि, इन्हें निकालने की आसान ट्रिक है.
Pic Credit: Getty Imagesकुछ टिप्स फॉलो करके आप 5 मिनट में आसानी से भुट्टे के दाने निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
Pic Credit: Getty Imagesभुट्टे के दानें निकालने के लिए सबसे पहले छिलके अलग कर दें.
Pic Credit: Getty Imagesछीलने के बाद आप देखेंगे कि भुट्टे के दाने एक लाइन में हैं. ऐसे में चम्मच के पीछे वाले हिस्से की मदद से एक लाइन के दानें निकाल दें और अच्छी तरह साफ कर दें.
Pic Credit: Getty Imagesअब आपको भुट्टे के दानों के बीच में जगह मिल जाएगी. इसकी मदद से अब आप दोनों अंगूठों से आसानी से दानें निकाल सकते हैं.
Pic Credit: Getty Images