ये है कॉर्न चीज सैंडविच बनाने का आसान तरीका
ब्रेड से कई सारी चीजें बनाई जाती हैं जिनमें से एक आसान डिश है सैंडविच.
सैंडविच आखिर किसे नहीं पसंद होता है. जब आपका कुछ हल्का-फुल्का खाने का मन कर रहा है, तब आप कॉर्न चीज सैंडविच बना सकते हैं.
इसे बनाने में समय भी कम लगता है और लागत भी कम आती है.
ब्रेकफास्ट के लिए इसे बनाने का तरीका बहुत आसान है. यह सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि आपके बच्चों को भी खूब पसंद आएगा.
कॉर्न चीज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले स्वीट कॉर्न, शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और सभी मसालों को ले लें और उन्हें एक बर्तन में अच्छी तरह से मिला लें.
इसके बाद एक ब्रेड की स्लाइस पर एक चम्मच मिश्रण को रखकर ऊपर से चीज की एक स्लाइस रख दें.
अब दूसरी ब्रेड को लें और उसको ऊपर से कवर करके पहली ब्रेड के ऊपर रख दें.
अब सैंडविच मेकर में हल्का सा मक्खन लगाकर ब्रेड को रख दें.
कुछ देर में ही ब्रेड हल्की ब्राउन होने पर उसे बाहर निकाल लें.
गरमागरम कॉर्न चीज सैंडविच तैयार है. सॉस के साथ सर्व करें.