ताबें के बर्तन आजकल लोग इस्तेमाल में लाने लगे हैं खासकर पीने के पानी का बर्तन लोग तांबे का ही प्रिफर करते हैं.
Credit: Getty Images
ताबें के बर्तन काफी जल्दी काले पड़ जाते हैं. रोज अगर इन्हें साफ ना किया जाए तो कई दिनों का रखा हुआ बर्तन साफ करना मुश्किल हो जाता है.
Credit: Getty Images
अगर आपके तांबे के बर्तन भी काले पड़ गए हैं तो परेशान ना हों. कुछ क्लीनिंग हैक्स से आप बिना घंटों तक बर्तन को घिसे आसानी से साफ कर सकते हैं-
Credit: Getty Images
नमक और नींबू से आप तांबे का बर्तन चमका सकते हैं. इसके लिए नींबू काट लें और उसे नमक के पानी में डालें. 10 मिनट के बाद इस पानी से बर्तन साफ करें.
Credit: Getty Images
नमक और सिरके का एक घोल बनाइए और तांबे के बर्तन इसमें भिगो दीजिए फिर 15 मिनट बाद इसे बर्तन पर रगड़ें. आप देखेंगे कि कालापन पानी की तरह बह जाएगा.
Credit: Getty Images
आटे और हल्दी से भी तांबे के बर्तन एकदम चमक जाते हैं. इसके लिए एक बाउल में आटा या बेसन डालें फिर इसमें थोड़ा विनेगर मिलाएं और ताबें के बर्तन पर रगड़ दें.
Credit: Getty Images
इस तरीके से आपका तांबे का चमककर नया जैसा हो जाएगा.
Credit: Getty Images