20 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

Tips: प्रेशर कुकर में सीटी ना आए तो क्या करें?

कुकिंग करने के लिए हम कुकर का दाल, चावल आदि चीजें बनाने में इस्तेमाल करते हैं.

कुकर में भाप के जरिए खाना पकता है. जब भाप की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो प्रेशर से कुकर में लगी सीटी बजने लगती है.

कुकर में लगी सीटी के जरिए हम अंदाजा लगा लेते हैं कि खाना पक चुका है या नहीं. कई बार ऐसा होता है कि कुकर में सीटी नहीं आती.

अगर आपके कुकर में भी सीटी नहीं आ रही है तो कुछ हैक्स अपनाकर आप उसे ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या-

कई बार कुकर की रबड़ ढ़ीली हो जाती है, जिससे प्रेशर नहीं बन पाता है. ऐसे में कुकर में सीटी नहीं आती.

कुकर खोलकर उसकी रबड़ को ठंडे पानी से धो लें. इससे रबड़ थोड़ी टाइट हो जाएगी.

कुकर की रबड़ ढीली है तो उसे फ्रिज में रखने के बाद ढक्कन पर चढ़ाएं.

कई बार रबड़ कट या डैमेज हो जाती है, जिसकी वजह से प्रेशर ककुर में सीटी नहीं आती.

कोशिश करें कि हर 3 से 4 महीने में कुकर की रबड़ बदलते रहें.