दाल बनाने में पीला पड़ जाता है कुकर का ढक्कन? सीटी लगाने से पहले कर लें ये काम

 24 June 2023

By: Aajtak.in

रसोई में कुकर में कई चीजें पकाई जाती हैं. खास कर दाल हमेशा कुकर में सीटी लगाकर उबाली जाती है.

Cooker Hacks

सीटी आने पर पानी कुकर के ढक्कन पर आ जाता है जिस वजह से वह पीला पड़ जाता है.

कुकर के ढक्कन को चमचमाता हुआ बनाए रखने के लिए आप टिश्यू पेपर की ट्रिक फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते क्या है ये हैक-

सीटी की तरफ से छेद करते हुए कुकर के ढक्कन पर टिश्यू पेपर रख दजिए.

सीटी से निकलने वाला पीला पानी टिश्यू पेपर सोख लेगा और आपका ढक्कन गंदा भी नहीं होगा.

Credit: mommy_ankitajain Instagram