चांदी की तरह चमकेंगे एल्यूमिनियम के बर्तन,  कुकर-कढ़ाही ऐसे करें साफ

By Aajtak.in

03 May 2023

कुकर, कढ़ाही समेत रसोई में रखे अन्य एल्यूमिनियम बर्तन थोड़े दिनों बाद काले पड़ने शुरू हो जाते हैं.

इन बर्तनों को रोजाना कितना भी साफ कर लो लेकिन धीरे-धीरे इनकी चमक दूर हो जाती है.

घंटों मेहनत करके बर्तनों को घिसने के बजाए आप कुछ टिप्स अपनाकर एल्यूमिनियम के बर्तनों की चमक बरकरार रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

एल्यूमिनियम के बर्तनों से कालापन हटाने के लिए टोमैटो केचअप का इस्तेमाल करें. इसके लिए केचअप को बर्तन में डालकर स्क्रब से रगड़कर साफ कर लें.

बर्तन को 1-2 घंटे के लिए सिरके में भिगोकर भी आप बर्तन से कालापन दूर कर सकते हैं.

एल्यूमिनियम के बर्तन साफ करने के लिए सेब के छिलके भी बढ़िया ऑप्शन हैं.

इसके लिए सेब के छिलके एक बाउल पानी में डालकर उबाल लीजिए. इसके बाद इस पानी को बर्तन में डालकर छोड़ दें. थोड़ी देर बाद स्क्रब से साफ कर लें.

एल्यूमिनियम के बर्तनों पर नींबू और नमक रगड़ने से भी कालापन हटाया जा सकता है.