सुबह-सुबह कई लोग दिन की शुरुआत करने के लिए गरमागरम कॉफी बनाकर पीना पसंद करते हैं.
हॉट कॉफी बनाना वैसे तो आसान है लेकिन फिर भी कई लोग इसमें अच्छा टेस्ट नहीं ला पाते, क्या आपकी कॉफी में भी स्वाद नहीं आता?
Credit: Pixabay
अगर आप अच्छी कॉफी नहीं बना पाते हैं तो अब परेशान ना हों. हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप परफेक्ट झागदार कॉफी बना लेंगे. आइए जानते हैं-
Credit: Pixabay
कॉफी बनाने के लिए कई लोग पहले इसे चीनी के साथ फेंटना पसंद करते है. वहीं, कुछ लोगों को लगता है कि इसमें बहुत समय लग जाता है इसीलिए वह दूध उबलाते वक्त ही उसमें कॉफी डाल देते हैं.
Credit: Pixabay
असल में फेंटी हुई कॉफी का स्वाद ही ज्यादा अच्छा आता है, लेकिन इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि कॉफी को आपको फेंट-फेंटकर सफेद करना हो इसके बाद ही व्हिप्ड कॉफी तैयार होगी.
Credit: Getty Images
सबसे पहले 1 गिलास में 1 चम्मच कॉफी, 1 चम्मच चीनी और 5-6 बूंद पानी की डीलिए. बस आपको इसे 2 मिनट तक ही फेंटना है. इतने में यह हल्की गाढ़ी हो जाएगी.
Credit: Getty Images
अब कॉफी मग में फेंटी हुई कॉफी को डालें इसके बाद ऊपर से गरम दूध डालकर मिक्स कर दें. आपकी टेस्टी कॉफी तैयार है.