डिब्बे में चिपक जाता है कॉफी पाउडर? जानें क्या है रखने का सही तरीका

07 Oct 2023

कॉफी पाउडर को स्टोर करने के लिए अधिकतर कांच के डिब्बे का इस्तेमाल किया जाता है. बाजार में भी कांच की शीशी में ही कॉफी मिलती है.

Coffee Powder Storage

Credit:  Gety Images

हालांकि कई बार कांच के डिब्बे में स्टोर की हुई कॉफी भी खराब हो जाती है. कुछ दिनों में ही कॉफी में नमी आ जाती है और यह पत्थर की तरह डिब्बे पर चिपक जाती है.

Credit:  Getty Images

कॉफी को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए उसकी देखभाल करना जरूरी है नहीं तो वह डिब्बे में जमना शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं कॉफी स्टोर करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें-

Credit: Getty  Images

कॉफी को वाकई हमेशा कांच के कंटेनर में ही स्टोर करके रखना चाहिए क्योंकि जरा सी नमी इसे खराब कर सकती है.

Credit:  Getty Images

कॉफी को स्टोर करने के लिए कांच की शीशी में पहले नीचे एक टिश्यू पेपर बिछा लें इसके बाद थोड़ी सी चाय पत्ती डालें फिर इसके ऊपर टिश्यू पेपर रख दें.

Credit:  Getty Images

अब ऊपर से कॉफी पाउडर डालकर डिब्बे का ढक्कन लगा दें. इससे कॉफी में गांठे नहीं पड़ेंगी साथ ही जमेगी भी नहीं.

Credit:  Getty Images

कॉफी पाउडर को कई लोग फ्रिज में स्टोर करके रखते हैं. ऐसा करना गलता है. कॉफी को हमेशा नॉर्मल तापमान पर स्टोर करके रखना चाहिए.

Credit:  Getty IImages

आप कॉफी को डाइनिंग टेबल या रसोई में रख सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि जहां आप कॉफी रख रहे हैं वहां नमी या पानी नहीं होना चाहिए.

Credit: getty  images