क्या आप जानते हैं कॉफी के कप को पकड़ने का सही तरीका?

30  June 2023

By: Aajtak.in

कई लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते हैं तो वहीं, ऑफिस में सभी की डेस्क पर कॉफी का मग रखा नजर आता है.

पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए भी सबसे पहला बहाना कॉफी का ही होता है.

आपने कई बार कप में गरमागरम कॉफी पी होगी, लेकिन क्या आप कॉफी मग को पकड़ने का सही तरीका जानते हैं?

आइए जानते हैं कॉफी मग को पकड़ने का सही तरीका क्या है? फॉलो करें ये स्टेप्स-

सबसे पहले अपनी इंडेक्स फिंगर को कॉफ़ी के कप के हैंडल के अंदर डालें.

उसके बाद अपने अंगूठे को कप के हैंडल के ऊपरी हिस्से पर रखें.

Burst

इसके बाद बाकी बची हुई तीनों उंगलियों को फोल्ड करके हथेली में अंदर की तरफ़ समेट लें.

Burst

उसके बाद अपने हाथ में कप को पकड़ कर उसे 3 o’clock की पोजीशन में रखना चाहिए.

ये सभी स्टेप्स फॉलो करके यकीनन आप कॉफी के कप को पकड़ने का सही तरीका जान गए होंगे.

अगर कॉफी का कप बड़े साइज का है तो जिन तीन ऊंगलियों को आपने हथेली में समेटा था उनसे कप को पकड़ें.