ठडी-ठंडी कोल्ड कॉफी पीकर मजा आता है. खासकर गर्मियों में इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है.
Credit: Pixabay
आप दूध में कॉफी चीनी घोलकर ऊपर से आइस क्यूब डालकर कॉफी बनाकर पीते हैं लेकिन आज हम आपके लिए नया तरीका लेकर आए हैं.
Credit: Pixabay
क्या आपने कभी कॉफी आइस क्यूब ट्राई किए हैं? इससे कॉफी बनाना आसान हो जाता है. बस आपको इन आइस क्यूब को दूध में डालकर मिक्स करके पीना होता है और यह दिखने में भी अच्छे लगते हैं.
Credit: aldallal.ali
आइस कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में आधा पानी और 3 बड़े चम्मच कॉफी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए.
Credit: Pixabay
इसके बाद इसे बर्फ जमाने वाली ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दीजिए. कुछ ही घंटों में यह जमकर तैयार हो जाएगी.
Credit: aldallal.ali
अब जब भी आपको कॉफी बनानी हो. बस एक गिलास में दूध और चीनी मिक्स करें फिर ऊपर से या आइस क्यूब डालकर घोल लें.
Credit: aldallal.ali