gdf76c5c5a 1694307414

घोलें और पी जाएं, यूं बनाकर स्टोर कर लें आइस क्यूब कॉफी

AT SVG latest 1

 10 Sep 2023

By: Aajtak.in

ga064ce147 1694307416

ठडी-ठंडी कोल्ड कॉफी पीकर मजा आता है. खासकर गर्मियों में इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है.

Ice Cube Coffee

Credit: Pixabay

gdcb629d18 1694307435

आप दूध में कॉफी चीनी घोलकर ऊपर से आइस क्यूब डालकर कॉफी बनाकर पीते हैं लेकिन आज हम आपके लिए नया तरीका लेकर आए हैं.

Credit: Pixabay

ice cubes 3

क्या आपने कभी कॉफी आइस क्यूब ट्राई किए हैं? इससे कॉफी बनाना आसान हो जाता है. बस आपको इन आइस क्यूब को दूध में डालकर मिक्स करके पीना होता है और यह दिखने में भी अच्छे लगते हैं.

Credit: aldallal.ali

g7a3b76165 1694307743

आइस कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में आधा पानी और 3 बड़े चम्मच कॉफी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिए.

Credit: Pixabay

coffee 1

इसके बाद इसे बर्फ जमाने वाली ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दीजिए. कुछ ही घंटों में यह जमकर तैयार हो जाएगी.

Credit: aldallal.ali

coffee

अब जब भी आपको कॉफी बनानी हो. बस एक गिलास में दूध और चीनी मिक्स करें फिर ऊपर से या आइस क्यूब डालकर घोल लें.

Credit: aldallal.ali