लिवर को रखना है हेल्दी, आज ही डाइट में शामिल कर लें ये 4 ड्रिंक

14 june 2025

खराब लाइफस्टाइल और बेकार खानपान के चलते आजकल लिवर मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

ऐसे में हम आपको कुछ ड्रिंक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो लिवर हेल्थ के लिए फायदेमंद माने जाते हैं.

कई रिसर्च में ये खुलासा हुआ है कि कॉफी का सेवन लिवर के हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि कॉफी का सेवन फैटी लिवर और लिवर कैंसर से भी बचाने में मददगार है.

ग्रीन टी में कैटेचिन नाम का कंपाउंड पाया जाता है, यह लिवर को हेल्दी रखने का काम करता है.

साथ ही इसका सेवन लिपिड प्रोफाइल को भी बेहतर करने का काम करता है.

चुकंदर का जूस लिवर को डिटॉक्स करने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है.

यह लिवर के ऑक्सिडेटिव डैमेज को रोकने में सहायक साबित होता है.