प्रसाद चढ़ाने के बाद बच गया नारियल? इस तरह कर सकते हैं यूज

06 Oct 2023

हिंदुओं में ऐसे कई त्योहार हैं जिसकी पूजा बिना नारियल फोड़े पूरी नहीं होती और इसी नारियल का प्रसाद भी लगाया जाता है.

Credit:  Getty Images

नारियल को इसीलिए भगवान का फल भी कहा जाता है. प्रसाद में चढ़ाया हुआ नारियल कई बार बांटने के बाद भी बच जाता हे.

अगर पूजा में नारियल बच गया है तो इससे आप कई डिशेज़ तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या-

Credit:  Getty Images

आप नारियल से लड्डू, खीर, मोदक आदि चीजें भी तैयार कर सकते हैं.

अगर कोकोनट को गर्निश करके किसी मिल्क शेक या मिठाई के ऊपर डालकर खा सकते हैं.

Credit: Flickr