घंटों में नहीं मिनटों में निकलेगी हरे नारियल की मलाई, जानें तरीका

By Aajtak.in

19 april 2023

हरा नारियल स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है.

हरे नारियल का पानी पीने के बाद इसके अंदर से निकलने वाली सफेद मलाई का स्वाद भी बढ़िया लगता है.

नारियल के ऊपरी हिस्से में छेद करके लोग इसका पानी तो पी लेते हैं लेकिन मलाई निकालना काफी मुश्किल हो जाता है.

कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसनी से नारियल की मलाई मिनटों में निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

सबसे पहले दुकानदार से मलाई वाला हरा नारियल खरीदें. साथ ही इसका ऊपरी हिस्सा चाकू से कटवा लें.

अब नारियल को सीधा रखें औऱ चाकू की मदद से ऊपर की तरफ एक छेद करें. यह छेद आसानी से हो जाएगा.

अब किसी भारी चीज या पत्थर से छेद वाले हिस्से पर 3-4 बार मारें. आप देखेंगे कि वह हिस्सा चटककर टूट जाएगा.

ऐसे आपको पूरा नारियल तोड़ने की जरूरत नहीं होगी. इसके बाद चम्मच की मदद से अंदर से सारी मलाई निकाल लीजिए.