नवरात्रि में देवी मां को लगाएं नारियल के लड्डू का भोग, ऐसे बनाकर कर लें स्टोर

By Aajtak.in

21 March 2023

नारियल को श्रीफल माना जाता है यानि भगवान का फल. नवरात्रि के पावन मौके पर नारियल के लड्डू का प्रसाद बनाकर देवी मां को चढ़ा सकते हैं.

Picture Credit: Getty Images

रोजाना प्रसाद चढ़ाने के लिए नारियल के लड्डू अभी बनाकर स्टोर कर लें. आइए जानते हैं विधि.

Picture Credit: Getty Images

250 ग्राम नारियल चूरा, 1 छोटा कप दूध, 6 टी स्पून चीनी, 2 टी स्पून घी, 1 टी स्पून इलायची पाउडर. 

सामग्री:

Pic Credit: Freepik

सबसे पहले एक कड़ाही में नारियल का चूरा डालकर कुछ सेकेंड्स तक हल्का भून लें.

Picture Credit: Facebook

ध्यान रखें कि नारियल सुनहरा न हो जाए. हल्का भुनते ही इसमें दूध डालकर कल्छी से चलाते रहें.

Picture credit: Facebook

जैसे ही दूध पूरी तरह से सूख जाए तो चीनी मिला दें. चीनी भी घुलकर पानी छोड़ेगी.

Picture Credit: Facebook

चाशनी के पूरी तरह से सूखने तक लो फ्लेम चलाते रहें.

Picture Credit: Freepik

जब चीनी का पानी भी सूख जाए तब घी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करके आंच बंद कर दें.

Picture: Facebook

थोड़ा ठंडा होने पर इसके लड्डू बनाकर थाली में रखते जाएं. तैयार हैं नारियल के लड्डू.

Picture: Freepik