कैसे चुने ताजा और अच्छा पानी वाला नारियल, ये हैं टिप्स

23 May 2023

नवरात्रि में मां दुर्गा के आगे नारियल फोड़कर प्रसाद चढ़ाया जाता है. नवमी में कन्या भोग के लिए नारियल खरीदकर लाते हैं.

Coconut buying tips

Credit: Freepik

नारियल फ्रेश है या नहीं यह बाहर से देखकर पता नहीं चलता. फोड़ने पर ही पता चलता है कि पानी कितना निकला और सफेद हिस्सा कितना फ्रेश है.

Credit:  Getty Images

बेहतर है कि नारियल खरीदते वक्त कुछ टिप्स को फॉलो करें ताकि आप फ्रेश और अच्छा नारियल खरीद पाएं. आइए जानते हैं-

Credit:  Pixabay

नारियल को उठाकर देखें अगर वह भारी है तो समझ जाएं कि इसमें पानी की मात्रा अच्छी खासी है.

Credit:  Freepik

अगर नारियल में बाहर से दरार पड़ी हुई है तो इसे बिल्कुल भी न खरीदें.

Credit: Getty Images

नारियल में आपको तीन आंख या गहरे धब्बे नजर आएंगे. इन धब्बों की तरफ से नारियल को दबाकर देखें अगर यह हल्के से भी सॉफ्ट लगे तो इसे ना खरीदें.

Credit: Getty Images

नारियल को कान के पास रखकर हिलाएं. अगर कोई आवाज़ न आए, तो नारियल में अधिक पानी भरा हुआ है.

Credit:  Freepik