नवरात्रि की अज्ञारी में मां दुर्गा की भक्ति में लौंग के जोड़े चढ़ाए जाते हैं.
लेकिन क्या आप वाकई में हवन में शुद्ध लौंग चढ़ा रहे हैं?
लौंग चढ़ाने से पहले एक बार शुद्धता की जांच जरूर कर लें.
FSSAI द्वारा लौंग की शुद्धता पहचानने का तरीका बताया गया है. आइए जानते हैं.
लौंग असली है या नकली इसकी पहचान करने के लिए आप सबसे पहले एक गिलास पानी लीजिए.
पानी में 4-5 लौंग डाल दीजिए.
अगर लौंग नीचे बैठ जाए तो समझ जाइए ये शुद्ध है. लेकिन यह पानी में तैर रही है तो समझिए आप नकली लेकर आए हैं.
अगर लौंग ऊपर तैरने लगे तो इसका इस्तेमाल फूड आइटम में करने से भी बचें क्योंकि इसका तेल निकाल लिया गया है.