जल्दी गायब हो जाती है लौंग की महक? जान लें स्टोर करने का सही तरीका  

 13 Sep 2023

By: Aajtak.in

सब्जी का स्वाद और खुशब बढ़ाने के लिए लौंग का इस्तेमाल किया जाता है. आयुर्वेद में भी इसका यूज होता है.

Clove Storage Tips

Credit: Pixabay

रसोई में रखी हुई लौंग को अगर सही तरह से स्टोर ना किया जाए तो इसकी खुशबू चली जाती है.

Credit: Pixabay

अगर आप भी अपनी मसालेदानी या रसोई में लौंग रखते हैं तो इसे सही तरह से स्टोर करें नहीं तो इसकी खुशबू चली जाएगी. आइए जानते हैं तरीका-

Credit: Pixabay

लौंग को पहले किसी पॉलीथिन में लपेट दें इसकी जगह आप कागज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Credit: Pixabay

इसके बाद एयर टाइट कंटेनर में पॉलीथीन समेत लौंग को रख दें और ढक्कन लगा दें.

Credit: Pixabay

डिब्बे से 1-2 लौंग निकालने के बाद बाकी लौंग को वापस डिब्बे में रख दें.

Credit: Unsplash

कोशिश करें कि लौंग का डिब्बा नमी से दूर रहे. इसके डिब्बे को पानी के पास ना रखें.

Credit: Pixabay