गले की खराश दूर करने के लिए मिनटों में बनाकर पिएं ये ड्रिंक, आसान है तरीका

 24 July 2023

By: Aajtak.in

बारिश के मौसम में सर्दी, खासी, जुकाम, गले में खराब जैसी मौसमी बीमारियां होना आम बात है.

Cough Relief Home Remedies

अगर आप भी गले की खराश से परेशान हैं तो लौंग की हर्बल टी बनाकर मिनटों में इससे छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी.

2 कप पानी 4 लौंग 1 चम्मच शहद

Ingredients

Credit: Pixabay

सबसे पहले एक भोगने में पानी डालकर गरम करने रखें.

Credit: Pixabay

जब पानी गरम हो जाए तो इसमें लौंग और शहद डालकर मिक्स कर दें.

2 मिनट तक लो फ्लेम पर पकाने के बाद इसे गिलास में डाल दें.

आपकी लौंग हर्बल टी तैयार है. गरमागरम पिेएं.