17 Jan, 2023
By: Pallavi Pathak
ताबें-पीतल के बर्तनों की चमक बरकरार रखने के लिए करें ये काम
आयुर्वेद में तांबे-पीतल के बर्तन में खाना-पीना सेहत के लिहाज से फायदेमंद माना जाता है. खास कर ताबें के बर्तन का पानी हमें कई बीमारियों से दूर रखता है.
अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि तांबे और पीतल के बर्तन जल्दी काले पड़ने लगते हैं और धोने में काफी मेहनत लगती है.
आइए जानते हैं ताबें और पीतल के बर्तनों को साफ करने के टिप्स. जिनसे कालापन आसानी से हटाया जा सके.
पीतल को साफ करने में नींबू का रस और नमक का पेस्ट भी काफी मददगार हो सकता है. इसके लिए 1 चम्मच नमक में नींबू का रस मिलाकर थोड़ी देर तक पीतल पर रगड़ें.
थोड़ी देर बाद बर्तनों को गर्म पानी से धो लें. यह चमकने लगेंगे. नींबू की जगह आप इमली के पल्प का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
अगर आप सिरका में नमक मिलाकर पीतल के बर्तनों को इसमें थोड़ी देर भिगो दें तो गंदगी अपने आप हटने लगेगी और बर्तन चमक जाएंगे.
नमक और सिरके के घोले में आप ताबें के गिसाल, प्लेट, कोटरी आदि सभी बर्तन साफ कर सकते हैं.
ताबें का बर्तन साफ करने के लिए इमली को आंधे घंटे एक कप पानी में भिगोकर रख दें फिर पानी और पल्प अगर कर लें.
इमली के पानी को बर्तन के चारों तरफ लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद स्क्रब से बर्तन ठीक से साफ करें. कुछ ही देर में यह नए बर्तन जैसा चमकने लगेगा.
कोशिश करें कि ताबें के बर्तन को रोजाना साफ करें.