सुबह खाली पेट चाय पीने से नहीं होगी एसिडिटी! ऐसे बनाकर पिएं Cinnamon Tea

12 July 2023

By: Aajtak.in

सुबह खाली पेट चाय कई लोगों को नुकसान पहुंचाती है. ऐसे में आप दालचीनी की चाय बनाकर पी सकते हैं.

Cinnamon Tea

Credit: Pixabay

दालचीनी की चाय आपका मूड फ्रेश कर देगी साथ ही इससे आपका मेटाबॉलिज्म और पाचन में सुधार होगा.

Credit: Pixabay

4 कप पानी, 1 इंच दालचीनी स्टिक 1 छोटा चम्मच सूखा अदरक पाउडर शहद. 

Ingredients

पानी को गरम करने रखें औऱ इसमें दालचीनी मिलाएं. फिर जब खौलने लगे तो उसमें 3 चम्मच शहद मिला लें.

Credit: Pixabay

शहद के बाद अदरक डालकर 2 मिनट खौलाएं. बस अब डालकर सर्व करें.

Credit: Pixabay