10 मिनट से कम समय में बन जाएगा चॉकलेट केक, जान लें तरीका
क्रिसमस पर झटपट आसानी से स्वादिष्ट केक तैयार करना चाहते हैं तो ये रेसिपी नोट करके रख लीजिए.
आज हम आपके लिए ऐगलेस चॉकलेट केक की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे फॉलो कके आप यकीनन 10 मिनट से भी कम में बढ़िया केक तैयार कर लेंगे.
सामग्री- 1/3 कप कोको पाउडर, 1/3 कप गर्म पानी, 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर, 3/4 कप कैस्टर शुगर, 1/3 कप वनस्पति तेल.
सामग्री- 1/2 कप दही, 3/4 कप मैदा, 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा.
सबसे पहले एक कटोरी में गर्म पानी लें. इसमें कॉफी पाउडर और कोको पाउडर मिलाएं.
इसे तब तक फेंटें जब तक यह एकदम चिकना ना हो जाए. साथ ही इसमें एक भी गांठ ना हो.
अब मिश्रण में चीनी, तेल और दही डालकर अच्छी तरह फेंट लें.
इसके बाद मिश्रण में मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर 1 बार और फेंटे. केक के लिए आपका बैटर तैयार हो जाएगा.
इसके बाद केक को लगभग 5 मिनट के लिए 180 डिग्री पर माइक्रोवेव करें. याद रहे केक को पहले प्रीहीट करना है.
जब केक तैयार हो जाए तो इसे चॉकलेट सिरप से गार्निश कर दें.