सब्जी काटते वक्त फिसलता है आपका चॉपिंग बोर्ड? अपनाएं ये हैक्स

13 Oct 2023

चॉपिंग के लिए सभी चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं. इसमें लकड़ी, प्लास्टिक, मेटल आदि चीजों से बने चॉपिंग बोर्ड मिलते हैं.

Credit: Getty Images

अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि सब्जी काटते वक्त उनका चॉपिंग बोर्ड फिसलता है जिससे हाथ कटने का खतरा रहते हैं.

Credit: Getty Images

अगर आपका चॉपिंग बोर्ड भी इस तरह फिसलता है तो इसको इस्तेमाल करते वक्त कुछ टिप्स जरूर अपनाएं. आइए जानते हैं-

Credit: Getty Images

चॉपिंग करने से पहले चॉपिंग बोर्ड के नीचे एक कपड़ा या तौलिया बिछा दें फिर इसके ऊपर चॉपिंग बोर्ड रखें और सब्जियां काटना शुरू करें.

Credit: Getty Images

इस तरह बोर्ड बिल्कुल भी हिलता नहीं और सब्जियां बिल्कुल परफेक्ट तरीके से शेप में कटती हैं.

Credit: Getty Images

अगर आप हल्का चॉपिंग बोर्ड खरीदेंगे तो वह फिसलने लगेगा कोशिश करें कि ज्यादा वजन वाला चॉपिंग बोर्ड खरीदें.

Credit: Getty Images

चॉपिंग बोर्ड के लिए अच्छी धार वाले चॉपिंग बोर्ड का यूज करें नहीं तो आपकी सब्जियां अच्छी तरह नहीं कटेंगी.

Credit: Getty Images