आजकल कई लोग सब्जियां या फल काटने के लिए चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesअगर आप भी चॉपिंग बोर्ड यूज करते हैं तो इससे जुड़ी कुछ जरूरी चीजें नोट कर लें.
Pic Credit: Getty Imagesआइए जानते हैं चॉपिंड बोर्ड की सफाई कैसे करें? अगर यह फिसलता है तो क्या करें और आप कितने तरह के चॉपिंग बोर्ड यूज कर सकते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesलकड़ी के अलवा मार्केट में स्टील, रबड़ और सिलिकॉन के चॉपिंग बोर्ड भी उपलब्ध हैं. इनकी सफाई आसानी से हो जाती है.
अगर आपका चॉपिंग बोर्ड बार-बार फिसलता है तो इसके नीचे कोई टॉवल या कॉटन का कपड़ा बिछा दीजिए. इससे यह फिसलेगा नहीं.
लकड़ी के चॉपिंग बोर्ड को अच्छे से साफ करने के लिए आप इसके ऊपर 1 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा नींबू निचोड़कर डालें.
अब नींबू और स्क्रब की मदद से चॉपिंग बोर्ड रगड़े फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
तय समय बाद पानी से धो लें और धूप में सुखा दें. यकीनन आपका चॉपिंग बोर्ड चमक जाएगा.