बिना ओवन के ऐसे बनाएं चॉकलेट केक, देखें विधि

8 February, 2022

केक में लोग चॉकलेट फ्लेवर खूब खाना पसंद करते हैं. साथ ही इसे घर पर बनाकर भी ट्राई करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

केक माइक्रोवेव में बनाया जाता है, लेकिन अगर आपके पास ओवन नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Pic Credit: urf7i/instagram

बिना ओवन के भी आप स्वादिष्ट केक बनाकर तैयार कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

बिना ओवन के केक बनाने के लिए आपको कुकर की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं इसकी विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री-
 मैदा- 2 कप, बेकिंग पाउडर- 2 चम्मच, सोडा- छोटी आधा चम्मच , कंडेंस्ड मिल्क- 3/4 कप, कोको पाउडर.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके अलावा 1/4 कप मक्खन, 1/4 कप वनीला एसेंस, आधी बड़ी चम्मच पिसी शक्कर, 1 चुटकी नमक ले लेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक बर्तन में मैदा, कोको पाउडर, शक्कर, बेकिंग पाउडर और सोडा को मिक्स कर लें, फिर एक और बाउल में वनीला एसेंस, मक्खन और कंडेंस्ड दूध को डालकर फेंट लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब दोनों मिश्रण को फेंटते हुए पेस्ट तैयार करके बेकिंग पैन में डाल दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब कुकर को गैस पर 5 मिनट रखकर गर्म करने के बाद बैटर वाले पैन को कुकर के अंदर रखकर ढक्कन बंद कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब आपका केक बेक होना शुरू हो जाएगा. करीब आधे घंटे बाद चाकू की मदद से केक चेक कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर केक चाकू पर चिपक नहीं रहा तो समझो केक पूरी तरह बेक हो चुका है. इसको चॉकलेट सीरप डालकर या आइसक्रीम के साथ भी खा सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram
फूड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More