बिना ओवन के आसानी से बनाएं Chocolate Bars,  फॉलों करें ये स्टेप्स

By Aajtak.in

January 09, 2023

Chocolate Day

वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है.

अगर आप चॉकलेट डे को और खास बनाना चाहते हैं तो क्यों ना अपने हाथों से बनी चॉकलेट गिफ्ट की जाएं.

बिना ओवन के बड़ी आसानी से आप घर पर चॉकलेट बार बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

सामग्री: 1/2 कप वर्जिन नारियल तेल, 1/2 कप चीनी पाउडर , 1/2 कप कोको पाउडर , 1/4 कप मिल्क पाउडर , 1/4 टेबल स्पून वेनिला एसेंस.

सबसे पहले गैस पर एक बड़ा भगोना चढ़ाएं और इसमें 1 गिलास पानी डालकर उबालने रख दें.

भगोने में रखे गर्म पानी की भाप में हम चॉकलेट बनाने वाले हैं. इसीलिए उबाल आने के बाद भगोने के ऊपर एक बाउल फिट करके रख दें.

भगोने के ऊपर रखे बाउल में 1/2 कप नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह पिघला लें.

तेल पिघलने के बाद इसमें 1/2 कप चीनी पाउडर को छानकर डालें और अच्छी तरह मिक्स कर दें.

चीनी को लगातार चलाते हुए पिघलाएं फिर 1/2 कप कोको पाउडर डालकर मिला लें. 

गैस की फ्लेम को लो ही रखें ताकि भगोने का पानी गर्म बना रहे और हमारा बैटर इसकी गर्माहट में बनता रहे.

कोको पाउडर मिलाने के बाद इसमें 1/4 कप मिल्क पाउडर और वनीला ऐसेंस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. 

1-2 मिनट अच्छी तरह पानी की भाप में चॉकलेट को मिक्स करें फिर बाउल को नीचे उतार लें.

अब कोई भी सिलिकॉन मोल्ड या आइस ट्रे लें और इसमें तैयार किया हुआ चॉकलेट का सिरप भरते जाएं.

अब सिलिकॉन मोल्ड को 20-30 मिनट के लिए सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें.

तय समय बाद मोल्ड को मोड़कर चॉकलेट बाहर निकाल लें. आपकी होममेड चॉकलेट बार तैयार है.