चॉकलेट-बनाना स्मूदी स्वाद में लाजवाब होती है.
यह स्वादिष्ट होने के साथ शरीर को एनर्जेटिक रखती है.
आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.
सबसे पहले केले को छीलकर इनके पीस कर लें.
अब ग्राइंडर जार में केला, डार्क चॉकलेट, थोड़े ड्राई फ्रूट्स और दूध डालकर स्मूदी बना लें. आप चाहें तो इसमें आइस क्यूब्स डाल सकते हैं.
स्मूदी को गिलास में निकालकर इसमें शहद मिलाएं.
तैयार है चॉकलेट-बनाना स्मूदी. आप भी इसका लुत्फ उठाएं.