गर्मियों के मौसम में घर में आइस्क्रीम जरूर आती है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको ठंडी-ठंडी आइस्क्रीम खाना बेहद पसंद है.
Credit: Freepik
स्टिक वाली चॉकोबार आइस्क्रीम सभी को पसंद आती है. बाहर से चॉकलेटी और अंदर से क्रीमी यह आइस्क्रीम वाकई बेहद स्वादिष्ट लगती है.
Credit: Freepik
यह आइस्क्रीम आपको 10 रुपए में भी मिल जाएगी लेकिन क्या आपने कभी इसे बनते देखा है?
Credit: Freepik
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैक्ट्री में चॉकोबार आइस्क्रीम बनती नजर आ रही है.
Credit: toptechplanetinstagram
Snapinsta.app_video_10000000_3235968443359857_2093169852372517748_n
Snapinsta.app_video_10000000_3235968443359857_2093169852372517748_n
वीडियो में सबसे पहले एक मशीन मिल्क आइस्क्रीम की स्टिक निकालती जाती है.
Credit: toptechplanetinstagram
chocobar (3)
chocobar (3)
इसके बाद फ्रीजर मशीन से होते हुए इनको बड़े प्यार से घुमाते हुए चॉकलेट में कोट किया जाता है.
Credit: toptechplanetinstagram
chocobar (2)
chocobar (2)
खराब आइस्क्रीम को निकाल दिया जाता है और मशीन परफेक्ट शेप वाली आइस्क्रीम को पैक कर देती है.
Credit: Credit: toptechplanetinstagram