22 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

घर पर ऐसे बनाएं क्रिसमस डे स्पेशल चॉको लावा केक, ये है रेसिपी

चॉको लावा केक का स्वाद आपने जरूर लिया होगा, खास कर डेसर्ट में लोग इसे जरूर खाना पसंद करते हैं.

Pic Credit: Pexels

गर्मागर्म मेल्ट चॉकलेट के साथ चॉकलेट मफिन का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. आप चाहें तो झटपट इसे घर पर भी बना सकते हैं.

Pic Credit: Pexels

सामग्री- 135 ग्राम डार्क चॉकलेट, 95 ग्राम मक्खन, 100 ग्राम आइसिंग शुगर, 2 अंडे का पीला भाग और 2 पूरे अंडे, 35 ग्राम मैदा.

Pic Credit: Pexels

सबसे पहले बाउल में चॉकलेट और मक्खन डालकर माइक्रोवेव में पिघला लें.

Pic Credit: Pexels

इतने दूसरे बाउल में अंडे और चीनी को फेंटकर घोल तैयार कर लें.

Pic Credit: Pexels

अब चॉकलेट-मक्खन के मिश्रण को अंडे के बैटर में मिला दें. ऊपर से सामग्री अनुसार मैदा डालकर अच्छे से मिला लें.

Pic Credit: Pexels

ख्याल रहे कि इस मिश्रण में एक भी गांठ न रहे.

Pic Credit: Pexels

जब मिश्रण का गाढ़ा और स्मूथ पेस्ट बन जाए तो 10 मिनट इसे फ्रिज में ठंडा होने रख दें.

Pic Credit: Pexels

अब इस मिश्रण को सांचे में डालें और माइक्रोवेव में 200 डिग्री पर 10 मिनट के लिए बेक करें.

Pic Credit: Pexels

व्हीप्ड क्रीम/ वनीला आइक्रीम या फ्रेश फ्रूट्स के साथ सर्व करें.

Pic Credit: Pexels
Credit: Pexels